शी चिनफिंग ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की
15 नवंबर की सुबह, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेरू की राजधानी लीमा में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) नेताओं की बैठक के मौके पर सिंगापुर के प्रधान मंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और सिंगापुर मित्रवत पड़ोसी और महत्वपूर्ण सहयोगी भागीदार हैं। पिछले साल, चीन-सिंगापुर संबंधों को एक व्यापक, उच्च-गुणवत्ता, दूरदर्शी साझेदारी में उन्नत किया गया, जिसने चीन-सिंगापुर संबंधों के भविष्य के विकास के लिए एक स्पष्ट दिशा निर्धारित की। चीन चीन-सिंगापुर मित्रता की सामान्य दिशा का पालन करने, उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान को तेज करने, स्पष्टवादिता और आपसी विश्वास का पालन करने, एक-दूसरे के मूल हितों का सम्मान करने, आधुनिकीकरण की राह पर हाथ मिलाकर आगे बढ़ने के लिए सिंगापुर के साथ काम करने को तैयार है।
वहीं, लॉरेंस वोंग ने कहा कि सिंगापुर और चीन के बीच उच्च स्तरीय आदान-प्रदान घनिष्ठ रहा है, और आर्थिक संबंधों ने विकास की मजबूत गति बनाए रखी है। सिंगापुर चीन की आर्थिक विकास संभावनाओं में आश्वस्त रहा है और चीन की आधुनिकीकरण प्रक्रिया में गहराई से भाग लेने और सर्वांगीण, उच्च-गुणवत्ता और दूरदर्शी साझेदारी का एक नया अध्याय खोलने के लिए तत्पर है।
(आलिया)