नेपाली राष्ट्रीय सभा के अध्यक्ष से मिले चीनी नेता
2 सितंबर को चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन(सीपीपीसीसी) की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष वांग यांग और नेपाल की राष्ट्रीय सभा के अध्यक्ष गणेश प्रसाद तिमिल्सिना के बीच ऑनलाइन बैठक हुई।
इस मौके पर चीनी नेता वांग यांग ने कहा कि चीन और नेपाल की बहुत लम्बी और पुरानी मैत्री है, दोनों अच्छे पड़ोसी देश हैं। 2019 में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने नेपाल की ऐतिहासिक यात्रा की। दोनों देशों के नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को विकास और समृद्धि उन्मुख पीढ़ी दर पीढ़ी मैत्री वाले सामरिक सहयोग संबंधों को उन्नत किया। चीन नेपाल के साथ दोनों नेताओं के बीच संपन्न अहम सहमतियों का कार्यान्वयन करेगा, सामरिक संपर्क और यथार्थ सहयोग को मजबूत करेगा, बेल्ट एंड रोड के उच्च गुणवत्ता वाले सहनिर्माण करेगा और मानवीय आदान-प्रदान को घनिष्ट करेगा। चीन नेपाल द्वारा वैश्विक विकास पहल और वैश्विक सुरक्षा पहल में सक्रिय भागीदारी करने का स्वागत करता है। सीपीपीसीसी नेपाल की संसद के साथ आवाजाही को गहरा करेगी, ताकि द्विपक्षीय संबंध निरंतर एक नयी मंजिल तक पहुंच सकें।
बैठक में तिमिल्सिना ने कहा कि नेपाल चीन के साथ संबंधों को बड़ा महत्व देता है और एक-चीन सिद्धांत पर कायम रहता है। नेपाली संसद सीपीपीसीसी के साथ सहयोग को मजबूत कर द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ावा देने में मदद देगी।