अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा थाईवान को हथियार बेचने की मंजूरी दी जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया

2024-09-18 18:16:19

अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा थाईवान को लगभग 22 करोड़ 80 लाख अमेरिकी डॉलर की हथियारों की बिक्री की मंजूरी के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 18 सितंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में अमेरिका के सामने गंभीरता से यह मामला उठाते हुए कहा कि चीन इसकी कड़ी निंदा करता है और इसका दृढ़ता से विरोध करता है। चीन ने कड़ा जवाबी कदम उठाया है और यह घोषणा की कि नौ अमेरिकी सैन्य औद्योगिक कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

   अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा थाईवान को जिन हथियारों की बिक्री को मंजूरी दी गई है, उनमें विमान और सम्बंधित उपकरणों की वापसी, रखरखाव और पुनः शिपमेंट सेवाएं शामिल हैं।

   चीनी प्रवक्ता ने सम्बंधित सवालों का जवाब देते हुए दोहराया कि अमेरिका द्वारा चीन के थाईवान क्षेत्र को हथियारों की बिक्री एक-चीन सिद्धांत और तीन चीन-अमेरिका संयुक्त विज्ञप्तियों, विशेष रूप से "17 अगस्त" विज्ञप्ति के प्रावधानों का गंभीर रूप से उल्लंघन करती है, चीन की संप्रभुता और सुरक्षा हितों का उल्लंघन करती है, चीन-अमेरिका सम्बंध और थाईवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचाती है और "थाईवान की स्वतंत्रता" के अलगाववादी ताकतों ने गलत संकेत भेजती है।

चीनी प्रवक्ता ने कहा कि थाईवान मुद्दा चीन के मूल हितों का मूल और चीन-अमेरिका सम्बंधों में पहली दुर्गम लाल रेखा है। किसी को भी " थाईवान की स्वतंत्रता" का विरोध करने और राष्ट्रीय प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करने की चीन की दृढ़ इच्छाशक्ति और मजबूत क्षमता को कम नहीं आंकना चाहिए।

 

रेडियो प्रोग्राम