चीन और यूरोप का सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम पेइचिंग में आयोजित

2024-09-14 16:28:13

चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के यूरोपीय और लैटिन अमेरिकी भाषा कार्यक्रम केंद्र ने 13 सितंबर को पेइचिंग सरकार के सूचना कार्यालय के साथ “रंग बिरंगी दुनिया, रचनात्मक युवा” शीर्षक सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया। सीएमजी और पेइचिंग नगरपालिका के नेताओं, विदेश मंत्रालय के अधिकारी, बुल्गारिया व फिनलैंड आदि देशों के राजनयिकों, कई विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञों व विदेशी विद्यार्थियों और चीन में रहने वाले यूरोपीय देशों के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम में “जब थाईची सिम्फनी से मिलती है” शीर्षक चीनी और यूरोपीय युवाओं के लिये सोशल मीडिया एक्सचेंज अभियान के वीडियो दिखाये। यह एक्सचेंज अभियान सीएमजी के यूरोपीय और लैटिन अमेरिकी भाषा कार्यक्रम केंद्र और चीन व यूरोप के कई संगठनों ने आयोजित किया। इस साल मई से शुरू होने के बाद एक्सचेंज अभियान से संबंधित विषयों को विदेशी सोशल मीडिया पर देखने वालों की संख्या 13 करोड़ से अधिक पहुंच गयी है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम