चीन की रेड क्रॉस सोसाइटी ने अफगानिस्तान को भूकंप राहत सामग्री भेजकर सहायता की

2022-07-04 10:23:12

चीन की रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा अफगानिस्तान को दी गयी भूकंप राहत सामग्री की हस्तांतरण रस्म 3 जुलाई को काबुल में अफगान इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रीसेंट सोसाइटी(आईएफआरसी) के मुख्यालय में आयोजित हुई। अफगानिस्तान में स्थित चीनी राजदूत वांग यू, अफगान आईएफआईसी के अध्यक्ष हैरिस ने इस रस्म में भाग लिया।

वांग यू ने कहा कि अफगानिस्तान में आये इस हृदय विदारक भूकंप से चीनी लोगों को गहरा दुःख पहुंचा है और चीन ने इस विपदा पर पूरा ध्यान दिया है और तुरंत प्रतिक्रिया दी है। चीन की रेड क्रॉस सोसाइटी ने 30 जून को चार्टर्ड विमान के जरिए अफगानिस्तान में टेंट, रोलअवे बेड, फैमिली बैग सहित भूकंप राहत सामग्री भेजी और साथ ही अफगान आईएफआईसी को सहायता राशि प्रदान की, ताकि अफगानिस्तान में आपदा पीड़ितों को को मदद मिल सके। अफगानिस्तान में भूकंप के बाद से चीन ने अफगानिस्तान को समय पर बड़ी मात्रा में मानवीय सहायता प्रदान की। चीन अफगानिस्तान को सबसे बड़ी, सबसे ठोस और सबसे तेज़ सहायता देने वाले देशों में से एक है। चीन भूकंप की कठिनाइयों को दूर करने में अफगानिस्तान का समर्थन करना जारी रखने को तैयार है, ताकि अफगानिस्तान के स्वतंत्र विकास में योगदान दिया जा सके।

वहीं, हैरिस ने कहा कि अफगानिस्तान और चीन के लोगों के बीच गहरी दोस्ती है और दोनों पक्ष साझा भाग्य समुदाय हैं। अफगानिस्तान बहुमूल्य सहायता करने पर चीन का ईमानदारी से आभार जताता है। आशा है कि चीन की रेड क्रॉस सोसाइटी और अफगान आईएफआरसी मैत्रीपूर्ण संबंध और घनिष्ठ संबंध बनाए रखेंगे, और अर्थव्यवस्था, विज्ञान व प्रौद्योगिकी और चिकित्सा के क्षेत्रों में अफगानिस्तान को समर्थन और सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे।

बता दें कि 22 जून को दक्षिण-पूर्वी अफगानिस्तान में जोरदार भूकंप आया, जिसमें 1,000 से अधिक लोग मारे गए, लगभग 2,000 घायल हो गए और हजारों घर नष्ट हो गए। चीनी सरकार ने तुरंत अफगानिस्तान को 5 करोड़ युआन की आपातकालीन मानवीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया। टेंट, रोलअवे बेड, और कंबल सहित पहली खेप की राहत सामग्री 27 जून को काबुल पहुंची।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम