ईरानी राष्ट्रपति ने पद संभालने के बाद पहली बार इराक का दौरा किया
11 सितंबर को, इराक के राष्ट्रपति अब्दुल लतीफ राशिद और प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल सुदानी ने राजधानी बगदाद में दौरे पर आए ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान के साथ अलग-अलग वार्ता की। दोनों देशों के नेताओं ने फिलिस्तीन-इजरायल संघर्ष और क्षेत्रीय स्थितियों पर विचार-विमर्श किया और कई क्षेत्रों में सहयोग से जुड़े समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
पेज़ेश्कियान ने उसी दिन बगदाद पहुंचकर इस साल जुलाई में राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने के बाद अपनी पहली आधिकारिक यात्रा शुरू की। उस दिन इराकी राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, राशिद ने वार्ता के दौरान कहा कि इराक आतंकवाद-रोधी और सीमा सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग के स्तर को बढ़ाने और क्षेत्रीय तनाव को कम करने के लिए मिलकर काम करने का इच्छुक है। उन्होंने यह भी कहा कि जलवायु परिवर्तन दोनों देशों और यहां तक कि दुनिया के सामने एक उल्लेखनीय मामला है। दोनों पक्षों को जल संसाधन के साझा करने के मुद्दे पर सहमति बनानी चाहिए।
पेज़ेश्कियान ने कहा कि ईरान विभिन्न क्षेत्रों में इराक के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और आम चिंता वाले मुद्दों पर समन्वय को मजबूत करने का इच्छुक है।
सुदानी और पेज़ेश्कियान ने उसी दिन दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों की विस्तृत बैठक की सह-अध्यक्षता भी की। इस दौरान दोनों देशों ने कुल 14 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें अर्थव्यवस्था और व्यापार, संस्कृति और कला, शिक्षा, मीडिया सहयोग और पुरातात्विक आदान-प्रदान जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
चंद्रिमा