अफगान युवक बाराघाटुला की स्कूल जाने की इच्छा पूरी हुई
16 वर्षीय अफगान युवक बाराघाटुला अफगानिस्तान के मध्य-पूर्वी क्षेत्र में रहता है। अमेरिकी सेना के एक हवाई हमले में बाराघाटुला के अधिकांश परिजन मार गये। वह केवल अपनी बहन के साथ रहता है। इस साल 1 जून को बाल दिवस से उसने पहले चाइना मीडिया ग्रुप(सीएमजी) को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि स्कूल जाने का सपना पूरा करने के लिए अब उसे काम करना है। उसके पास पढ़ने का समय नहीं है, क्योंकि घर में केवल वह अकेला ही काम करता है।
बाराघाटुला की कहानी सीएमजी की पश्तो भाषा सेवा द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किये जाने के बाद अफगानिस्तान के कई टीवी स्टेशनों ने रिपोर्टिंग कीं, जिससे अफगानिस्तान के विभिन्न तबकों का ध्यान खींचा।
हाल में स्थानीय सरकार के पदाधिकारी ने बाराघाटुला को अपने दफ्तर में आमंत्रित किया और उसे चीन द्वारा दान में दी गयी राहत सामग्रियां दीं। इस पदाधिकारी ने कहा कि वे बाराघाटुला को लम्बे समय तक सहायता देंगे और उनकी शिक्षा और निवास की समस्या का हल करेंगे।