चीन के विदेश व्यापार में वृद्धि कायम
चीनी राजकीय कस्टम ब्यूरो ने 10 सितंबर को कहा कि चीन के विदेश व्यापार में वृद्धि कायम रही। इस साल के पहले आठ महीनों में माल व्यापार का आयात-निर्यात वर्ष 2023 की समान अवधि से 6 प्रतिशत अधिक रहा।
बताया जाता है कि पहले आठ महीनों में पारंपरिक और नवोदित बाजारों में चीन के माल व्यापार के आयात-निर्यात में वृद्धि हुई। आसियान के साथ व्यापार में 10 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ।
आंकड़ों के अनुसार इस साल के पहले आठ महीनों में बेल्ट एंड रोड के समान निर्माण संबंधी देशों के साथ चीन का आयात-निर्यात 134 खरब 80 अरब युआन रहा, जिसकी वृद्धि दर 7 प्रतिशत है। इसमें आसियान के साथ आयात-निर्यात 45 खरब युआन रहा, जिसका अनुपात कुल आयात-निर्यात का 15.7 प्रतिशत है। आसियान लगातार चीन का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार रहा। वहीं, पहले आठ महीनों में यूरोपीय संघ, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ चीन के आयात-निर्यात में क्रमशः 1.1 प्रतिशत, 4.4 प्रतिशत और 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। वहीं, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के साथ आयात-निर्यात में 5 फीसदी और 10.9 फीसदी का इजाफा हुआ।
(ललिता)