पाकिस्तान की मुख्य पार्टियों ने संयुक्त सरकार स्थापित करने की घोषणा की

2024-02-21 15:56:58

इधर कुछ दिन लगातार वार्ताओं के बाद पाकिस्तान की मुख्य पार्टी मुस्लिम लीग नवाज़ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने मंगलवार की देर रात इस्लामाबाद में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन कर घोषणा की कि दोनों पार्टियों ने संयुक्त सरकार की स्थापना पर सहमति प्राप्त की है ।

मुस्लिम लीग नवाज़ के अध्यक्ष व पूर्व प्रधान मंत्री शाह बाज़र शरीफ़ ने इस प्रेस वार्ता में बताया कि दोनों पार्टियां पीपीपी सह अध्यक्ष व पूर्व राष्ट्रपति असिफ़ अली ज़रदारी को नये राष्ट्रपति के उम्मीदवार  की सिफ़ारिश करने पर सहमत हुए हैं ।इस के साथ मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान, पाकिस्तान मुस्लिम लीग और  इस्तेख़ाम-ए-पाकिस्तान पार्टी संयुक्त सरकार के गठन पर भी सहमत हुए हैं ।

पीपीपी अध्यक्ष व पूर्व विदेश मंत्री बिलावाल भुट्टो ज़रदारी ने कहा कि दोनों पक्षों द्वारा संयुक्त सरकार स्थापित करने का उद्देश्य देश को वर्तमान संकट से छुड़ाना है ।पीपीपी शहबाज़ शरीफ़ को नये प्रधान मंत्री के उम्मीदवार बनाने पर सहमत है ।

(वेइतुंग)

  

रेडियो प्रोग्राम