गाजा पट्टी में युद्धविराम के लिये नये चरण की वार्ता आयोजित होगी
गाजा पट्टी में युद्धविराम के लिये नये चरण की वार्ता 15 अगस्त को कतर की राजधानी दोहा में आयोजित होगी। बताया जाता है कि इजराइल, कतर, अमेरिका और मिस्र के अधिकारी वार्ता में हिस्सा लेंगे, लेकिन हमास अनुपस्थित होगा।
हमास के उच्च स्तरीय अधिकारी सामी अबू ज़ुहरी ने 14 अगस्त को इंटरव्यू में कहा कि अगर हमास नये चरण की वार्ता में भाग लेता, तो इजराइल युद्धविराम की नयी शर्तें लगाएगा और वार्ता के जरिये गाजा पट्टी में और अधिक नरसंहार करेगा। वहीं, उन्होंने कहा कि हमास 2 जुलाई को संपन्न सर्वसम्मत सहमति का समर्थन करता है। यह सहमति संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संबंधित प्रस्ताव और अमेरिका के पिछले दावे पर आधारित है। हमास यह युद्धविराम समझौता बढ़ाने के लिये शीघ्र ही वार्ता करने को तैयार है।
इससे पहले की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि संबंधित मध्यस्थ पक्ष दोहा में आयोजित नये चरण की वार्ता के बाद हमास के साथ वार्ता करेगा। इस बारे में ज़ुहरी ने कहा कि अगर मध्यस्थ पक्ष इजराइल की "गंभीर प्रतिक्रिया" के साथ आते हैं, तो हमास 15 अगस्त के बाद मध्यस्थ पक्ष के साथ वार्ता करेगा।
(ललिता)