ब्राजील विमान दुर्घटना: राष्ट्रपति ने तीन दिन के शोक की घोषणा की

2024-08-10 16:40:02

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने 9 अगस्त को एक आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें घोषणा की गई कि देश उस दिन साओ पाओलो राज्य में विमान दुर्घटना के मृतकों के लिए तीन दिनों तक शोक मनाएगा।

उसी दिन संघीय राजपत्र में प्रकाशित इस आदेश के अनुसार, ब्राजील  9 अगस्त को कास्कावेल से साओ पाउलो तक उड़ान भरने वाले फ्लाइट 2283 के मृतकों के लिए तीन दिनों तक शोक मनाएगा।

ब्राज़ीलियाई वोपस एयरलाइंस ने 9 अगस्त को पुष्टि की कि 57 यात्रियों और 4 चालक दल के सदस्यों को ले जा रहा कंपनी का एक यात्री विमान उस दिन साओ पाओलो राज्य के विनेडो शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है।

रेडियो प्रोग्राम