अमेरिका व्यावहारिक कार्यों से अफगान लोगों के घावों को ठीक करे : चीन
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 12 अगस्त को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन अमेरिका से आग्रह करता है कि वह अपनी गलतियों पर ईमानदारी से विचार करते हुए अफगान लोगों के घावों को भरे और दुनिया को एक जिम्मेदाराना हिसाब दे।
रिपोर्टों के अनुसार, 70 से अधिक अर्थशास्त्रियों और अन्य क्षेत्रों के विद्वानों ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अमेरिकी वित्त मंत्री येलेन को एक खुला पत्र भेजा, जिसमें अमेरिकी सरकार के एक कार्यकारी आदेश की आलोचना की कि उसने अमेरिका द्वारा जमा की गयी करीब 7 अरब यूएस डॉलर मूल्य वाली अफगान केंद्रीय बैंक की विदेशी मुद्रा को दो भागों में विभाजित किया। उन्होंने अमेरिकी सरकार से इसे तुरंत और पूर्ण रूप से वापस करने का आह्वान किया।
वांग वनपिन ने कहा कि इस खुले पत्र में कहा गया है कि अमेरिकी सरकार द्वारा अफगानिस्तान के 7 अरब यूएस डॉलर के विदेशी मुद्रा भंडार की जब्ती ने अफगान अर्थव्यवस्था के पतन में एक बड़ी भूमिका निभाई है। अमेरिकी सरकार की उपरोक्त कार्रवाइयां अनुचित है, जो गंभीर रूप से अफगानिस्तान की आर्थिक सुधार प्रक्रिया को कमजोर कर सकेगी। अफगान लोगों की पीड़ा तब तक समाप्त नहीं होगी जब तक अमरीका द्वारा अफगानिस्तान को हुआ नुकसान नहीं रुकता है।