मानव समाज एक बार फिर इतिहास के दोराहे पर खड़ा है: शी चिनफिंग
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 4 जुलाई की सुबह कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना के इंडिपेंडेंस पैलेस में आयोजित शांगहाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में भाग लिया और भाषण दिया।
शी ने कहा कि एससीओ की स्थापना के 23 साल बाद, सदस्य देशों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। "एससीओ परिवार" में तीन महाद्वीपों के 26 देश शामिल हैं, जिनमें अधिक से अधिक साझेदार हैं और सहयोग के लिए अधिक ठोस आधार है।
शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि एक सदी में दुनिया में बदलाव तेज़ हो गए हैं और मानव समाज एक बार फिर इतिहास के चौराहे पर खड़ा है। शांगहाई सहयोग संगठन इतिहास के सही पक्ष और निष्पक्षता व न्याय के पक्ष में खड़ा है, जो दुनिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
(श्याओ थांग)