संबंधित देशों का थाईवान सवाल के बहाने से क्षेत्रीय सैन्य तैनाती मजबूत करने का डटकर विरोधः चीनी विदेश मंत्रालय

2024-11-25 17:39:27

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने क्षेत्र में कुछ देशों द्वारा सैन्य तैनाती पर कड़ा विरोध जताया, जिसे थाईवान के मुद्दे के बहाने फंसाया जाता है। 25 नवंबर को एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों से तनाव और संघर्ष बढ़ता है, जिससे क्षेत्रीय शांति और स्थिरता कमज़ोर होती है।

माओ ने इस बात पर ज़ोर दिया कि थाईवान चीन का एक अविभाज्य हिस्सा है और थाईवान का मुद्दा देश का आंतरिक मामला है। उन्होंने जोर देकर कहा कि एक-चीन सिद्धांत का पालन करना थाईवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता बनाए रखने की कुंजी है। (वेइतुंग)

 

रेडियो प्रोग्राम