ट्रम्प पर हमला करने वाले बंदूकधारी ने अकेले ही घटना को अंजाम दिया:एफबीआई
वर्तमान जांच का मानना है कि पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प पर हमला करने वाले बंदूकधारी ने अकेले ही अपराध किया और अपराध का मकसद अभी भी स्पष्ट नहीं है। एफबीआई अधिकारियों ने 14 जुलाई को यह जानकारी दी।
एफबीआई के आतंकवाद निरोधक विभाग के प्रभारी सहायक निदेशक रॉबर्ट वेल्स ने उस दिन मीडिया को कहा कि जांच अभी भी शुरुआती चरण में है और जांचकर्ता दो दिशाओं में जांच कर रहे हैं: "हत्या का प्रयास" और "संभावित घरेलू आतंकवाद।"
एफबीआई ने पहले घोषणा की कि हमलावर पेंसिल्वेनिया का 20 वर्षीय व्यक्ति थॉमस मैथ्यू क्रुक्स था। उस व्यक्ति की मौके पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के समय वह एआर-15 राइफल का इस्तेमाल कर रहा था। उसका परिवार जांच में सहयोग कर रहा है।
(वनिता)