सऊदी अरब में हज के दौरान जॉर्डन के 14 नागरिकों की मौत: जॉर्डन विदेश मंत्रालय

2024-06-17 10:44:04

जॉर्डन के विदेश मंत्रालय ने 16 जून को एक बयान जारी कर कहा कि सऊदी अरब में हज के दौरान मरने वाले जॉर्डन के नागरिकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है और 17 अन्य लापता हैं।

  जॉर्डन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सुफ़ियान गौडा ने बयान में कहा कि  मरने वाले लोग जॉर्डन के आधिकारिक हज समूह का हिस्सा नहीं थे। जेद्दा स्थित जॉर्डन के कौंसुलेट और संबंधित सऊदी एजेंसियां मृतकों के अवशेषों के अंतिम संस्कार का काम कर रहे हैं और लापता व्यक्तियों की तलाश कर रहे हैं।

  बयान में मौत का कारण नहीं बताया गया। इससे पहले, जॉर्डन के विदेश मंत्रालय ने 15 तारीख को एक बयान जारी कर कहा था कि हज के दौरान जॉर्डन के छह नागरिकों की हीटस्ट्रोक से मौत हो गई।

   सऊदी अरब के सामान्य सांख्यिकी ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, इस साल हज में 18 लाख से ज्यादा लोगों ने भाग लिया।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम