सीएमजी और चच्यांग विश्वविद्यालय के बीच व्यापक रणनीतिक सहयोग शुरू
चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) और चच्यांग विश्वविद्यालय ने 19 अगस्त को पेइचिंग में व्यापक रणनीतिक सहयोग रूपरेखा समझौता संपन्न किया। सीएमजी के महानिदेशक शन हाईश्योंग और चच्यांग विश्विद्यालय के पार्टी सचिव रन शाओपो समेत नेताओं ने समारोह में भाग लिया।
इस मौके पर सीएमजी की संपादकीय बैठक के सदस्य श्युए चीच्वुन ने कहा कि 20वीं सीपीसी केंद्रीय समिति के तीसरे पूर्णाधिवेशन में कहा गया है कि शिक्षा, प्रौद्योगिकी और प्रतिभा चीनी शैली के आधुनिकीकरण का आधारित और रणनीतिक समर्थन है। सीएमजी और चच्यांग विश्वविद्यालय व्यापक रणनीतिक सहयोग के जरिये नयी गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों का नवाचार और विकास करेंगे और उच्च गुणवत्ता वाले एआईजीसी मीडिया सामग्री व्यवस्था के निर्माण में सहयोग करेंगे।
वहीं, चच्यांग विश्वविद्यालय के प्रमुख तू च्यांगफंग ने आशा जतायी कि दोनों पक्ष प्रौद्योगिकी का उपयोग से मीडिया में परिवर्तन बढ़ाएंगे, मजबूत सांस्कृतिक देश के निर्माण में प्रतिभाओं का प्रशिक्षण करेंगे और विश्व सभ्यताओं के बीच संवाद व आपसी सीख बढ़ाएंगे। विश्वास है कि दोनों पक्ष अवश्य ही चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान बढ़ाने और वैश्विक सांस्कृतिक समुदाय के निर्माण में सक्रिय योगदान देंगे।
व्यापक रणनीतिक सहयोग रूपरेखा समझौते के अनुसार सीएमजी और चच्यांग विश्वविद्यालय मंच निर्माण, सामग्री सह-निर्माण, संचार और सहयोग, प्रतिभा प्रशिक्षण और थिंक टैंक सेवा आदि क्षेत्रों में गहन रूप से सहयोग करेंगे।
समारोह में दोनों पक्षों ने एआईजीसी (जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) संयुक्त नवाचार प्रयोगशाला का अनावरण भी किया।
(ललिता)