सीरिया के पलमायरा पर इज़रायली हवाई हमले में 36 लोगों की मौत
2024-11-21 14:39:29
सीरियाई सेना ने 20 नवंबर को बयान जारी कर कहा कि इज़रायली ने उस दिन मध्य सीरिया स्थित पलमायरा शहर की अनेक इमारतों पर हवाई हमले किये, जिससे 36 लोग मारे गये और अन्य 50 से अधिक घायल हो गये।
बयान में कहा गया कि हमले के निशाने वाली इमारतें और आसपास की इमारतें गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गयीं। स्थानीय नागरिकों द्वारा शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के संवाददाता को दिखायी गयी फोटो से जाहिर होता है कि अनेक इमारतें में घनघोर धुएं से भरी हुई थीं। विस्फोटों का स्थल पुराने पलमायरा शहर के खंडहर से दूर नहीं है।
(वेइतुंग)