पर्यटन बहाली के बाद चीनी पर्यटकों का पहला समूह नेपाल पहुंचा

2023-04-14 10:15:50

चीन में सीमा पार पर्यटन की बहाली के बाद पहले जत्थे के 180 चीनी पर्यटक 13 अप्रैल को चार्टर विमान से नेपाल पहुंचे ।नेपाली संस्कृति ,पर्यटन व नागरिक उड्डयन मंत्री सुदान किराथी और नेपाल स्थित चीनी राजदूत छन सोंग ने त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जाकर चीनी पर्यटकों का जोर शोर से स्वागत किया ।

नेपाली संस्कृति ,पर्यटन व नागरिक उड्डयन मंत्री किराथी ने स्वागत रस्म पर बताया कि 14 अप्रैल को नेपाल का परंपरागत नया साल है ।नये साल के आगमन के वक्त आप लोगों का स्वागत करना सौभाग्यपूर्ण है ।मैं नेपाली सरकार और जनता की ओर आप लोगों का हार्दिक स्वागत करता हूं ।नेपाल और चीन के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों का पुराना इतिहास है ।आशा है कि नागरिक आवाजाही की मजबूती से दोनों देशों के संबंध नयी मंजिल पर पहुंचेंगे ।

राजदूत छन सोंग ने बताया कि चीनी पर्यटकों के आगमन से जाहिर है कि चीन और नेपाल का पर्यटन सहयोग बहाल हो रहा है ।दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान और लोगों की आवाजाही की नयी शुरुआत हो रही है ।

हवाई अड्डे पर नेपाली कलाकारों ने चीनी पर्यटकों के सम्मान में कार्यक्रम का प्रदर्शन किया और चीनी पर्यटक तथा नेपाली दोस्तों ने एक साथ नाच कर एक दूसरे को नये साल की शुभकामनाएं दीं ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम