मुठभेड़ की रोकथाम में मूल समस्या का निपटारा करने की जरूरत

2024-08-22 16:26:56

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 21 अगस्त को मुठभेड़ की रोकथाम और स्थायी शांति स्थापित करने पर सार्वजनिक बहस का आयोजन किया।

इस मौके पर यूएन स्थित स्थायी चीनी प्रतिनिधि फू छोंग ने कहा कि अब अंतर्राष्ट्रीय स्थिति में जटिल परिवर्तन हो रहा है। कुछ क्षेत्रों में स्थिति बिगड़ रही है और गंभीर प्रभाव फैल रहा है। मुठभेड़ की रोकथाम बहुत महत्वपूर्ण है। इसकी रोकथाम में मूल समस्या का निपटारा करने की जरूरत है, ताकि शांति पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की इच्छा को स्थायी शांति साकार करने की ठोस कार्यवाही में बदला जा सके।

इसलिये चीन ने तीन सुझाव पेश किये, यानीकि विकास को प्राथमिकता दी जाए, सरकार के नेतृत्व की भूमिका निभायी जाए और सामाजिक सहिष्णुता बढ़ायी जाए। मुठभेड़ की कारगर रोकथाम में बेहतर बाहरी वातावरण की जरूरत है। अंतर्राष्ट्रीय शांति, निष्पक्षता और न्याय की रक्षा करने के साथ अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप, एकतरफ़ावाद और प्रभुत्ववाद का विरोध करना होगा।

चीनी प्रतिनिधि ने कहा कि सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य और “वैश्विक दक्षिण” देश होने के नाते चीन अपने विकास करने के साथ हमेशा स्थायी शांति और अनवरत विकास बढ़ाने में अन्य “वैश्विक दक्षिण” देशों का समर्थन करता है। चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ ठोस कार्रवाई से ज्यादा विकासशील देशों को सहायता देना चाहता है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम