सातवें चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात मेले की तैयारी पूरी
सातवां चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात मेला (सीआईआईई) 5 से 10 नवंबर तक चीन के शांगहाई में आयोजित होगा। अब सभी तैयारी पूरी हो चुकी है।
बताया जाता है कि राष्ट्रीय प्रदर्शनी, उद्यम प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिये सभी मंडपों की स्थापना हो चुकी है। 2,700 से अधिक उद्यमों के उत्पादों को प्रदर्शन क्षेत्रों में पहुंचाया जा चुका है। अन्य 700 से अधिक उद्यमों के उत्पादों का परिवहन हो रहा है। अनुमान है कि इन्हें 2 नवंबर से पहले प्रदर्शन क्षेत्रों में पहुंचाया जाएगा।
वर्तमान सीआईआईई के दौरान सेवा गारंटी मजबूत होगी। मोबाइलफोन से पंजीकरण और परीक्षण की प्रक्रिया पूरी होगी। कैश के साथ देसी-विदेशी बैंक कार्ड से भी भुगतान किया जा सकेगा, जो पहली बार हो रहा है। वहीं, भोजन भी समय पर मंडप तक पहुंचाया जा सकेगा।
इसके अलावा, यातायात और परिवहन जैसी सूचनाएं व्यापक माध्यमों से प्रसारित की जाएंगी और संबंधित जानकारी मिलने में सुधार आएगा।
(ललिता)