चीनी राष्ट्रपति ने माली के राष्ट्रपति से मुलाकात की

2024-09-02 15:56:59

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 2 सितंबर को चीन की राजधानी पेइचिंग में माली के राष्ट्रपति असिमी गोइता से मुलाकात की, जो चीन-अफ्रीका सहयोग शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन आए थे। दोनों नेताओं की चर्चा चीन-माली संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने के निर्णय पर समाप्त हुई, जो सहयोग के लिए मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बैठक के दौरान माली के साथ अपनी पारंपरिक मित्रता को बढ़ाने की चीन की इच्छा पर जोर दिया। उन्होंने माली के आर्थिक विकास और उसके लोगों की भलाई में सुधार के प्रयासों के लिए चीन के दृढ़ समर्थन की पुष्टि की।

राष्ट्रपति शी ने माली में विशेष रूप से कृषि, ऊर्जा, खनिज विकास और बुनियादी ढांचे के निर्माण में चीनी कंपनियों को निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने के चीन के इरादे पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने उम्मीद जताई कि माली इन निवेशों को सुविधाजनक बनाने के लिए सुरक्षा गारंटी और अनुकूल नीतियां प्रदान करेगा।

वहीं, राष्ट्रपति गोइता ने माली और चीन के लोगों के बीच गहरी भाईचारे की दोस्ती को स्वीकार किया। उन्होंने कृषि, ऊर्जा, खनन और सुरक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाकर और सहयोग को गहरा करके इस बंधन को और मजबूत करने की माली की इच्छा व्यक्त की।

राष्ट्रपति गोइता ने एक-चीन सिद्धांत के प्रति माली की दृढ़ प्रतिबद्धता को भी दोहराया और क्षेत्रीय और वैश्विक शांति और विकास को बढ़ावा देने में चीन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने चीन के साथ घनिष्ठ बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने की आशा व्यक्त की।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम