वांग यी ने भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात की
स्थानीय समयानुसार 25 जुलाई को सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने वियनतियाने में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की।
वांग यी ने कहा कि वर्तमान जटिल अंतरराष्ट्रीय स्थिति और गंभीर वैश्विक चुनौतियों का सामना करते हुए, दो प्रमुख विकासशील देशों और दो प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं के रूप में चीन और भारत को बातचीत और संचार मजबूत करना चाहिए, समझ और आपसी विश्वास बढ़ाना चाहिए, संघर्षों और मतभेदों को ठीक से संभालना चाहिए और पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग विकसित करना चाहिए।
वांग यी के अनुसार चीन-भारत संबंधों का द्विपक्षीय दायरे से परे भी महत्वपूर्ण प्रभाव है। द्विपक्षीय संबंधों में सुधार चीन और भारत दो उभरते विकासशील देशों के रणनीतिक पैटर्न को प्रतिबिंबित करना चाहिए। दोनों पक्षों के बीच मतभेदों से निपटने में चीन और भारत, दो प्राचीन सभ्यताओं की राजनीतिक बुद्धिमत्ता प्रतिबिंबित होनी चाहिए। और वैश्विक चुनौतियों का मुकाबला करने में "ग्लोबल साउथ" के देशों की एकता और सहयोग प्रतिबिंबित होना चाहिए।
दोनों पक्ष सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखने और सीमा मामलों के परामर्श में नई प्रगति को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए। दोनों पक्षों ने कहा कि वे पूर्वी एशिया सहयोग मंच और शांगहाई सहयोग संगठन, जी20 के समूह, ब्रिक्स और अन्य ढांचे के तहत संचार को मजबूत करेंगे, संयुक्त रूप से बहुपक्षवाद का अभ्यास करेंगे और विकासशील देशों के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा करेंगे।
चंद्रिमा