26वां चीन अंतर्राष्ट्रीय हाई-टेक मेला उद्घाटित

2024-11-14 15:04:14

26वां चीन अंतर्राष्ट्रीय हाई-टेक मेला 14 से 16 नवंबर तक चीन के शनचन शहर में आयोजित हुआ। चीन में प्रथम विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी के रूप में इस बार के मेले में दुनिया भर के 100 से अधिक देशों और क्षेत्रों की लगभग 5,000 प्रसिद्ध कंपनियां एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठन भाग ले रहे हैं। उनमें से फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनियों की संख्या 180 से अधिक पहुंची, सूचीबद्ध कंपनियों की संख्या 1,000 से अधिक पहुंची और गज़ेल्स कंपनियों व यूनिकॉर्न कंपनियों की संख्या 2,000 से अधिक पहुंची। साथ ही 400,000 पेशेवर आगंतुक इस मेले में भी भाग ले रहे हैं।

 (हैया)

रेडियो प्रोग्राम