भारत में मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

2021-12-26 17:02:09

भारत में मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त_fororder_印度

भारतीय मीडिया की 25 दिसंबर की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय वायु सेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान स्थानीय समयानुसार 24 दिसंबर की रात लगभग साढ़े 8 बजे पर राजस्थान के जैसलमेर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक पायलट की मौत हो गई।

जब हादसा हुआ उस वक्त यह फाइटर रूटीन ट्रेनिंग में हिस्सा ले रहा था। भारतीय वायु सेना ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि की और कहा कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है और सेना ने जांच शुरू कर दी है।

द टाइम्स ऑफ इंडिया की 25 दिसंबर की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2021 से अब तक भारत में पांच मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं, जिसमें तीन पायलटों की जान मौत हुई है।

(नीलम)

रेडियो प्रोग्राम