ली छ्यांग ग्रेटर मेकांग उप क्षेत्र आर्थिक सहयोग के नेताओं की 8वीं बैठक में भाग लेंगे: चीनी विदेश मंत्रालय

2024-11-04 17:26:41

 चीनी  विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने 4 नवंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की कि ग्रेटर मेकांग उपक्षेत्र आर्थिक सहयोग नेताओं की आठवीं बैठक 6 और 7 नवंबर को चीन के युन्नान प्रांत के खुनमिंग शहर में आयोजित की जाएगी। बैठक का मुख्य विषय है "अभिनव विकास पर ध्यान दें और मिलकर एक बेहतर घर बनाएं।" चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग बैठक की अध्यक्षता करेंगे। कंबोडिया, लाओस, म्यांमार, थाईलैंड और वियतनाम सहित पांच मेकांग नदी से जुड़े देशों के नेता और एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष इसमें भाग लेंगे।

   चीनी प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान वैश्विक सुधार कमज़ोर होने और भू-राजनीतिक उथल-पुथल के संदर्भ में, एकता और सहयोग को मजबूत करने और विकास और समृद्धि पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता और भी अधिक जरूरी हो गई है। चीन को उम्मीद है कि इस बैठक के माध्यम से विभिन्न पक्षों के साथ गहन रूप से आदान-प्रदान किया जाएगा, क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, व्यापार और निवेश, कृषि और गरीबी उन्मूलन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग में नई प्रगति को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि क्षेत्रीय सतत विकास को बढ़ावा देने और आर्थिक एकीकरण प्राप्त करने में अधिक योगदान दिया जा सके।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम