सीपीसी प्रतिनिधिमंडल ने नेपाल की यात्रा की

2024-01-29 15:52:56

26 से 29 जनवरी तक नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी( माओवादी केंद्र) के निमंत्रण पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के अंतरराष्ट्रीय विभाग की उपमंत्री सुन हाईयेन ने सीपीसी प्रतिनिधि मंडल के साथ नेपाल की यात्रा की ।यात्रा के दौरान नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी(माओवादी केंद्र) के अध्यक्ष व प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल ने सीपीसी प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की ।सीपीसी प्रतिनिधि मंडल ने नेपाल के मुख्य राजनीतिक दलों के नेताओं और थिंकटैंक ,मीडिया तथा सामाजिक संगठनों के लोगों के साथ वार्तालाप किया और सीपीसी तथा नेपाली राजनीतिक दलों के बीच विचार-विमर्श सम्मेलन में भाग लिया ।

नेपाली पक्ष ने कहा कि नेपाल-चीन की मित्रता मज़बूत है ।नेपाल अपनी भूमि पर किसी भी शक्ति को चीन विरोधी गतिविधि करने की अनुमति नहीं देगा और दोनों देशों की राजनीतिक पार्टियों का सहयोग गहराने और एक साथ नेपाल-चीन संबंध बढ़ाने की उम्मीद जतायी ।

(वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम