दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए पटाखों पर पाबंदी लगायी

2024-09-11 10:16:03

भारत की राजधानी दिल्ली में राज्य सरकार ने मंगलवार को वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए पटाखे के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और प्रयोग पर पूरी पाबंदी लगायी है। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसकी घोषणा की।

गोपाल राय ने बताया कि यह बैन 1 जनवरी 2025 तक चलेगा और इस दौरान ऑनलाइन पटाके की ब्रिक्री और डिलीवरी भी निषेध है।

बताया गया है कि यह कदम उठाने का मुख्य कारण वायु प्रदूषण बढ़ने की बड़ी संभावना है।

यह लगातार पाँचवां साल है कि दिल्ली में पटाखों पर बैन है। ध्यान रहे दिल्ली विश्व में सबसे प्रदूशित शहरों में से एक है। औद्योगिक गतिविधियां, वाहन और अनियंत्रित भवन निर्माण प्रदूषण का मुख्य कारण है।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम