चीनी पीएम ने आस्ट्रेलियाई सीनेट की अध्यक्ष और प्रतिनिधि हाउस के अध्यक्ष से मुलाकात की

2024-06-17 10:31:52

चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग ने सोमवार की सुबह कामपेरा में आस्ट्रेलियाई सीनेट की अध्यक्ष सू लाइंस और प्रतिनिधि हाउस के अध्यक्ष मिल्टन डिक से मुलाकात की।

ली छ्यांग ने कहा कि पिछले कुछ सालों में चीन-आस्ट्रेलिया संबंध उतार-चढ़ाव के बाद फिर सही रास्ते पर लौटे ,जो आसान नहीं है। बाद में अधिक बड़ी प्रगति प्राप्त करने के लिए दोनों पक्षों की समान कोशिशों की जरूरत है। चीन और आस्ट्रेलिया के बीच बड़ी आर्थिक पूरक मौजूद है और सहयोग की बड़ी संभावनाएं हैं। आशा है कि आस्ट्रेलियाई सांसद सक्रियता से दोनों देशों के व्यावहारिक सहयोग का समर्थन करेंगी और बेहतर कानूनी गारंटी और राजनीतिक माहौल तैयार करेंगी।

ली छ्यांग ने कहा कि हम आस्ट्रेलियाई सांसदों का अधिक बार चीन जाकर स्थल पर चीन के विकास और परिवर्तन का पता लगाने का स्वागत करते हैं ।

सू लाइंस और मिलटन डिक ने कहा कि आस्ट्रेलियाई पक्ष ने बड़ी खुशी से देखा है कि आस्ट्रेलिया-चीन संबंध के स्थिर विकास का रूझान बना हुआ है। आस्ट्रेलियाई सांसद चीन के साथ संवाद मजबूत कर द्विपक्षीय संबंध निरंतर आगे बढ़ाने और दोनों देशों की जनता को कल्याण पहुंचाने को तैयार है।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम