पेरिस ओलंपिक: चीन ने पुरुषों की 100 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा
31 जुलाई को, चीनी बीएमएक्स फ्रीस्टाइल टीम ने इतिहास में अपना पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता और चीनी युवा खिलाड़ी फंआन झानले ने पुरुषों की 100 मीटर फ्रीस्टाइल का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। उस दिन चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल ने कुल तीन स्वर्ण पदक, एक रजत पदक और एक कांस्य पदक जीता।
पुरुषों की 100 मीटर फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता में, 19 वर्षीय फंआन झानले ने अपना विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए 46.40 सेकंड के समय के साथ चैंपियनशिप जीती। यह चीनी तैराकी के इतिहास में पुरुषों की 100 मीटर फ़्रीस्टाइल में पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक है, और इस ओलंपिक तैराकी प्रतियोगिता में पहला विश्व रिकॉर्ड भी है।
महिलाओं की बीएमएक्स फ़्रीस्टाइल पार्क फ़ाइनल में, डेंग यावेन ने 92.60 के स्कोर के साथ इस स्पर्धा में चीनी टीम का पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता।
गोताखोरी हमेशा से चीनी टीम का दबदबा रहता है । उस दिन महिलाओं की सिंक्रोनाइज्ड 10-मीटर प्लेटफॉर्म प्रतियोगिता में चीनी जोड़ी छेन युक्सी और छआन होंगचान ने 359.10 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। यह स्वर्ण पदक 1984 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक के बाद चीनी गोताखोरी टीम का 50वां ओलंपिक स्वर्ण पदक है।
उस दिन के अंत में, चीनी टीम 9 स्वर्ण, 7 रजत और 3 कांस्य पदक के साथ पदक सूची में पहले स्थान पर रही।
(आशा)