शी चिनफिंग ने बोत्सवाना के नव निर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई संदेश भेजा
2024-11-05 18:04:28
चीनी राष्ट्रप ति शी चिनफिंग ने 5 नवंबर को डुमा बोको को संदेश भेजकर उन्हें बोत्सवाना के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी।
शी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में दोनों देशों के सम्बंधों का अच्छा विकास हुआ है। दोनों पक्षों के बुनियादी संस्थापन, स्वच्छ ऊर्जा व चिकित्सा व स्वास्थ्य के सहयोग में उल्लेखनीय उपलब्धियां हुईं हैं। मैं चीन-बोत्सवाना सम्बंधों को बहुत महत्व देता हूं और निर्वाचित राष्ट्रपति बोको के साथ समान कोशिश कर द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी अधिक ऊंचे स्तर पर बढ़ाने और दोनों देशों की जनता के लिए अधिक कल्याण लाने के लिए तैयार हूं।
(वेइतुंग)