अप्रैल से जून तक भारत में तेज़ गर्मी की संभावना

2024-04-02 15:49:48

भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को बताया कि भारत को इस अप्रैल से जून तक तेज़ गर्मी का सामना करना पड़ेगा ।

मौसम विभाग ने कहा कि लू की वजह से देश के अधिकांश भागों में अधिक तीव्र गर्मी को पैदा होने की बड़ी संभावना है । इस दौरान भीषण गर्मी से वृद्धों ,बच्चों समेत कमज़ोर आबादी के लिए बड़ा जोखिम भी हो सकता है । इसके अलावा तेज़ गर्मी का मौसम अधिक लंबा होने से डिहाइड्रेशन और पावर व यातायात जैसे बुनियादी ढांचे में स्ट्रेन आ सकता है।

इस चुनौती के निपटारे के लिए मौसम विभाग ने विभिन्न सरकारी विभागों से सक्रिय कदम उठाने की अपील की ,जैसे कूलिंग सेंट्रर्स में पहुंच उपलब्ध करायी जाए, हीट परामर्श जारी कर इसके प्रभाव कम किये जाएं ।

(वेइतुंग)

 

रेडियो प्रोग्राम