रूस और पाकिस्तान ने ऊर्जा सहयोग की चर्चा की

2023-01-31 13:23:59

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने 30 जनवरी को मास्को में यात्रा पर आए पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी से भेंट की। दोनों ने ऊर्जा सहयोग, आतंकवाद का विरोध तथा क्षेत्रीय मामलों पर विचार-विमर्श किया।

भेंट के बाद आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में लावरोव ने कहा कि रूस और पाकिस्तान को ऊर्जा तथा अन्य आर्थिक क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग करने की उम्मीद है। “पाक स्ट्रीम” प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के निर्माण से जुड़े मुद्दों का अध्ययन अंतिम चरण में है, और शीघ्र ही प्रगति हासिल होगी।

वहीं, बिलावल ने कहा कि आशा है दोनों देशों के ऊर्जा सहयोग में अच्छी प्रगति हासिल होगी, ताकि पाकिस्तान में ऊर्जा मामले का समाधान किया जा सके।

वर्ष 2015 में रूस और पाकिस्तान ने “उत्तर-दक्षिण” गैस पाइपलाइन के निर्माण पर समझौता प्राप्त किया। वर्ष 2021 में इस का नाम “पाक स्ट्रीम” को बदल दिया गया। साथ ही, दोनों देशों ने इस कार्यक्रम के सहयोग के लिये समझौते पर हस्ताक्षर भी किये। योजनानुसार “पाक स्ट्रीम” की कुल लंबाई 1100 से अधिक किलोमीटर होगी। नियोजित वार्षिक गैस संचरण क्षमता 12.3 अरब क्यूबिक मीटर होगी।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम