दक्षिण पाकिस्तान में समुद्र तट पर डूबने के हादसों में 6 लोगों की मौत

2022-08-01 10:44:46

पाकिस्तान के एक बचाव संगठन ने 31 जुलाई को कहा कि दक्षिण पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में बीते 24 घंटों में समुद्र तट पर डूबने के दो हादसे हुए, जिनमें 6 लोगों की मौत हो गई है।

इस संगठन के अनुसार, 30 जुलाई को दो युवक हॉक्स बे में तैरने के दौरान डूब गये। बचावकर्मियों ने उनकी लाशों को बरामद कर लिया है। 31 जुलाई को और चार व्यक्ति इस बे के आसपास तैरते समय डूब गये। अभी तक उनमें से दो लोगों की लाश ही मिल पायी है। पुलिस ने इस बीच की घेराबंदी कर दी है।

हाल ही में मानसून और भारी वर्षा के कारण, स्थानीय समुद्र तटों पर लहरें बहुत ऊंची और अधिक हो जाती हैं।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम