यूएन जलवायु परिवर्तन बाकू महासभा पर सकारात्मक उपलब्धि प्राप्त करने की उम्मीद में चीन:चीनी विदेश मंत्रालय

2024-11-08 18:16:32

अज़रबेजान के राष्ट्रपति अलियव के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के विशेष प्रतिनिधि और उपप्रधान मंत्री तिंग श्वेश्यांग 12 से 13 नवंबर तक अज़रबेजान में जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और अज़रबेजान के उपप्रधान मंत्री मुस्ताफयव के निमंत्रण पर अज़रबेजान की यात्रा करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 8 नवंबर को हुई प्रेस वार्ता में इस के बारे में सवाल के जवाब में आशा व्यक्त की कि विभिन्न पक्ष संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन बाकू महासभा पर वित्तीय लक्ष्य पर सकारात्मक उपलब्धि प्राप्त करेंगे।

सूत्रों के अनुसार बाकू महासभा का मुख्य कार्य वर्ष 2025 के बाद जलवायु का वित्तीय लक्ष्य तय करना और विभिन्न पक्षों द्वारा नये दौर के स्वैच्छिक योगदान के लिए तैयारी करना है,जो वैश्विक जलवायु प्रबंधन के लिए बड़ा महत्व रखता है।

प्रवक्ता ने कहा कि चीन विभिन्न पक्षों के साथ यूएन जलवायु परिवर्तन ढांचागत समझौते और पेरिस समझौते में निर्धारित लक्ष्यों,सिद्धांतों और व्यवस्थाओं की सुरक्षा करने को तैयार है और व्यावहारिक कदम तथा सतत् विकास को बढ़ाएगा।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम