‘एक चीन सिद्धांत’ का दृढ़ता से पालन करता है पाकिस्तान:पाकिस्तानी विदेश सचिव

2023-03-18 15:27:50

17 मार्च को चीनी विदेश मंत्री छिन कांग ने पेइचिंग में पाकिस्तानी विदेश सचिव असद मजीद खान से मुलाकात की।

छिन कांग ने कहा कि चीन-पाकिस्तान की दोस्ती समय और अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों में हुए परिवर्तनों की परीक्षा में खरी उतर चुकी है और चीन के मूल हितों से जुड़े मुद्दों पर मजबूत समर्थन के लिए पाकिस्तान को धन्यवाद। चीन पाकिस्तान के साथ दोनों देशों के नेताओं द्वारा प्राप्त आम सहमति को लागू करने, मज़बूती से मैत्रीपूर्ण सहयोग को बढ़ावा देने और गहरा करने तथा चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के निर्माण को बढ़ावा देने और दोनों देशों के बीच चौतरफा सहयोग में अधिक प्रगति करने के लिए काम करने को तैयार है।

मजीद ने कहा कि पाकिस्तान चीन को सबसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंध मानता है, एक चीन सिद्धांत का दृढ़ता से पालन करता है और विभिन्न क्षेत्रों में चीन के साथ सहयोग को और गहरा करने, अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मामलों में समन्वय और सहयोग को मजबूत करने और पाकिस्तान-चीन संबंधों को सभी मौसमों में रणनीतिक सहयोग साझेदारी को लगातार मजबूत करने के इच्छुक हैं।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम