चीन में विदेशी व्यापार का बेहतर विकास कायम
चीनी वाणिज्य मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, जन बैंक और राजकीय कस्टम ब्यूरो के अधिकारियों ने 22 नवंबर को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में विदेशी व्यापार बढ़ाने की योजना का परिचय दिया।
बताया जाता है कि इन पांच विभागों ने तीन क्षेत्रों में नौ नीतिगत उपाय प्रस्तुत किये। इसके अनुसार वित्तीय समर्थन मजबूत किया जाएगा, विदेशी व्यापार की गतिज ऊर्जा का विकास किया जाएगा और विदेशी व्यापारिक उद्यमों के लिये सेवा गारंटी बढ़ायी जाएगी।
वाणिज्य मंत्रालय के सम्बंधित अधिकारी ने कहा कि ये नीतियां व्यापारिक नीति और कराधान, वित्त व औद्योगिक नीति के बीच समन्वय मजबूत करेंगी और मजबूत व्यापारिक देश बनाने के लिये नीतिगत समर्थन व्यवस्था तैयार करेंगी।
न्यूज ब्रीफिंग में वाणिज्य मंत्रालय के उप प्रमुख वांग शोवन ने कहा कि इस साल से चीन के विदेशी व्यापार के बेहतर विकास की स्थिति बनी रही। जनवरी से अक्तूबर तक विदेशी व्यापार का आयात और निर्यात 360 खरब युआन रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि से 5.2 प्रतिशत अधिक है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चीन का अनुपात स्थिर बना रहा।
(ललिता)