चीनी महावाणिज्य दूत ने भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग बौद्ध उद्यमी संघ के संस्थापक से मुलाकात की

2023-08-12 16:26:20

मुंबई में चीनी वाणिज्य दूतावास के महावाणिज्य दूत खोंग श्येनहुआ ने रेडिसन ब्लू होटल (नागपुर) में भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग बौद्ध उद्यमी संघ (बीईएसीआई) के संस्थापक और अध्यक्ष रत्नदीप कांबले से मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान, कांबले ने भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग बौद्ध उद्यमी संघ के संस्थापक उद्देश्यों और सदस्यों का परिचय दिया। चीन-भारत व्यापार और आर्थिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों के लिए खोंग श्येनहुआ ने बीईएसीआई और कांबले की सराहना की।

खोंग श्येनहुआ के अनुसार, चीन और भारत के बीच बौद्ध धर्म सहित धार्मिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का एक लंबा इतिहास है। द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को विकसित करना हमारे लिए महत्वपूर्ण है, और हम बीईएसीआई सदस्यों सहित भारतीय कंपनियों को चीन का दौरा करने और व्यापारिक लेन-देन पर बातचीत करने का समर्थन करते हैं। चीन और भारत के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग से दोनों देशों का कल्याण बढ़ेगा।

खोंग श्येनहुआ ने यह भी कहा कि मुंबई में चीनी वाणिज्य दूतावास पहले की ही तरह चीनी और भारतीय व्यापार उद्यमों के बीच कर्मियों के आदान-प्रदान और आर्थिक व व्यापारिक सहयोग के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करना जारी रखेगा। उन्होंने कांबले को शांगहाई में आयोजित चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो (सीआईआईई) के बारे में बताया और भारतीय व्यवसायों की सक्रिय भागीदारी का स्वागत किया।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम