बांग्लादेश में एक नौका पलटी, मरने लोगों की संख्या बढ़कर 51 हुई

2022-09-27 10:27:15

26 सितंबर को बांगलादेशी पुलिस के मुताबिक, 25 सितंबर को बांगलादेश के पंचगढ़ जिले में हुई नाव दुर्घटना में मरने लोगों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है।

पंचगढ़ के पुलिस प्रमुख ने 26 सितंबर को शिन्हुआ न्यूज़ एजेंसी को बताया कि बचाव दल ने उस दिन कोरोटा नदी में और 26 शव बरामद किए, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है। नौका में सवार कुछ लोग अब भी लापता हैं और बचाव कार्य जारी है।

पंचगढ़ के पुलिस प्रमुख ने पहले बताया कि 25 तारीख की दोपहर को हिंदू श्रद्धालुओं को मंदिर ले जा रही एक नौका पलट गई। इस घटना की प्रमुख कारण यह है कि नाव में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे।

बता दें कि बांग्लादेश में कई नदियाँ हैं और शिपिंग परिवहन के मुख्य साधनों में से एक है। कई नावों की लंबे समय से रखरखाव नहीं की गई, और क्षमता से अधिक यात्रियों का होना और खराब मौसम जैसे कारकों से कभी दुर्घटनाएं होती हैं।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम