भारत स्थित चीनी राजदूत ने सत्कार समारोह आयोजित किया

2024-07-09 17:52:13

भारत स्थित चीन के नये राजदूत श्यू फेईहोंग ने 5 जुलाई को अपनी पत्नी थान यूश्यो के साथ नई दिल्ली में सत्कार समारोह आयोजित किया। भारत सरकार, राजनीतिक पार्टी, थिंक टैंक, मीडिया व उद्यम और भारत स्थित राजनयिक, चीनी उद्यम और चीनी मूल के स्थानीय लोगों समेत पांच सौ से अधिक मेहमानों ने इसमें हिस्सा लिया। मुंबई स्थित चीनी जनरल कौंसुलर खोंग श्येनह्वा और कोलकाता स्थित जनरल कौंसुलर श्यू वेई भी सत्कार समारोह में उपस्थित हुए।

इस मौके पर श्यू फेईहोंग ने कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग की नियुक्ति पर मैं भारत स्थित 17वें चीनी राजदूत के रूप में आया हूं। मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। भारत आने के बाद मैंने विभिन्न जगतों के साथ विचार-विमर्श किया, जो सब चीन-भारत संबंधों के भविष्य के प्रति आश्वस्त हैं। यह विश्वास दोनों देशों के उच्च स्तरीय नेताओं के रणनीतिक नेतृत्व से पैदा होता है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों चीन-भारत संबंधों पर बड़ा ध्यान देते हैं। दोनों नेताओं ने अहम सहमति कायम की कि चीन और भारत प्रतिस्पर्धी नहीं, साझेदार हैं। दोनों देश एक दूसरे के लिए अवसर हैं, न कि खतरा। इससे द्विपक्षीय संबंधों के विकास की दिशा बतायी गयी।

श्यू फेईहोंग ने आगे कहा कि चीन और भारत के बीच संबंधों में सुधार मानसूनी बारिश की तरह स्वाभाविक रूप से नहीं आएगा। सहयोग करने पर ही इसे बढ़ाया जाएगा। आशा है कि दोनों देश नेताओं के बीच संपन्न सहमति का कार्यान्वयन कर पंचशील सिद्धांत के अनुसार आपसी राजनीतिक विश्वास और सहयोग बढ़ाने के साथ मतभेद पर उचित नियंत्रण करेंगे, ताकि चीन-भारत संबंधों का स्वस्थ और सतत विकास बढ़ाया जा सके।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम