इजराइली सेना ने उत्तरी और दक्षिणी गाजा पट्टी पर हमले किये

2024-05-21 11:07:41

इजराइली सेना ने 20 मई को उत्तरी और दक्षिणी गाजा पट्टी के कई क्षेत्रों पर हमले किये, जिससे कम से कम 28 लोगों की मौत हुई।

फ़िलिस्तीन समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इजराइली सेना ने 20 मई को उत्तरी गाजा पट्टी स्थित जबालिया और बेतलहिया समेत कई इलाकों पर हमले किये, जिसमें कम से कम 25 लोग मारे गये। दक्षिणी गाजा पट्टी स्थित राफ़ा शहर का एक मकान हवाई हमले का निशाना बना। हवाई हमले में कम से कम 3 लोगों की मौत हुई।

निकट पूर्व में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी ने 20 मई को सोशल मीडिया पर कहा कि राफ़ा में इजराइली सेना के हमलों की वजह से कम से कम 8,10,000 लोगों को राफ़ा को छोड़ना पड़ा है। राफ़ा बंदरगाह के लगातार बंद रहने से बड़ी संख्या में मरीज़ों और घायलों को इलाज के लिए विदेश जाने से रोका गया है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम