अफगानिस्तान की संपत्तियों को अनफ्रीज किया जाय, अफ़ग़ान विदेश मंत्री ने की माँग

2021-11-18 14:57:57

अफगानिस्तान की संपत्तियों को अनफ्रीज किया जाय, अफ़ग़ान विदेश मंत्री ने की माँग_fororder_xue-1

अफगान अल्पकालीन सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने 17 नवंबर को अमेरिकी राज्य परिषद को खुला पत्र जारी किया। उन्होंने अमेरिका सरकार से अफगानिस्तान की संपत्तियों को अनफ्रीज करने की अपील की।

आमिर खान मुत्तकी ने कहा कि वर्ष 2020 के फरवरी में अफगानिस्तान और अमेरिका ने दोहा में “शांति समझौते” पर हस्ताक्षर किये।  इसके बाद दोनों पक्षों के बीच कोई सीधा संघर्ष नहीं है, और सैन्य विरोध की स्थिति भी नहीं है। इसीलिये अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान की संपत्तियों को फ्रीज करने का कोई कारण नहीं है। अफगानिस्तान में मानवीय संकट से बचने के लिये अमेरिका को अफगानिस्तान की संपत्तियों को अनफ्रीज करना चाहिये।

उन्होंने कहा कि अमेरिका और अफगानिस्तान को दुखद अतीत के अनुभव से सीखकर सकारात्मक संबंध बनाने के अवसर का लाभ उठाना चाहिए। अफगानिस्तान पर प्रतिबंध लगाने और दबाव डालने से दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में सुधार करने में कोई मदद नहीं है।

ग़ौरतलब है कि इस साल 15 अगस्त को अफगान तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा किया। इससे अफगानिस्तान की आर्थिक स्थिति बिगड़ी और बेरोजगारी दर  में वृद्धि हुई है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान की संपत्तियों को फ्रीज करना अफगाननिस्तान की आर्थिक स्थिति खराब होने के मुख्य कारणों में से एक है।

हाल ही में अफगान केंद्रीय बैंक के पूर्व प्रभारी अजमल अहमद ने कहा कि अफगान केंद्रीय बैंक में विदेशी मुद्रा भंडार की कुल राशि लगभग 9 अरब अमेरिकी डॉलर पहुँची, इनमें से लगभग 7 अरब डॉलर को अमेरिका के बैंकों में जमाकिया गया है। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अमेरिका अफगान तालिबान को अफगान केंद्रीय बैंक की इन संपत्तियों का हस्तांतरण नहीं करेगा, जो अमेरिका में जमा हैं।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम