चीनी पीएम ने चीन-आस्ट्रेलिया के हरित विकास सहयोग में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए उद्यमों को प्रोत्साहित किया

2024-06-19 09:48:24

18 जून को आस्ट्रेलिया की यात्रा कर रहे चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग ने पश्चिमी आस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में तियानकी लिथियम क्विनाना प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और फोर्टेस्क्यू मेटल्स ग्रुप का दौरा किया।

ली छ्यांग ने कहा कि चीन के नवीन ऊर्जा वाहन और लिथियम बैटरी आदि व्यवसायों में तकनीकी लाभ है,जबकि आस्ट्रेलिया में लिथियम जैसे महत्वपूर्ण खनिजों का प्रचुर भंडार है। दोनों पक्ष पारस्परिक पूरक का लाभ उठाकर प्रतिस्पर्द्धात्मक शक्ति संपन्न नयी ऊर्जा क्षेत्र का व्यावसायिक चेन और सप्लाई चेन निर्मित कर सकते हैं ताकि दोनों देशों के निम्न कार्बन विकास की सेवा की जाए और वैश्विक हरित परिवर्तन को मदद दी जाए।

फोर्टेस्क्यू मेटल्स ग्रुप में ली छ्यांग ने उद्यमों को चीन और आस्ट्रेलिया के हरित विकास सहयोग में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने का प्रोत्साहन किया। उन्होंने कहा कि चीन उच्च स्तरीय खुलेपन का विस्तार जारी रखेगा और अधिक आस्ट्रेलियाई उद्यमों को चीन में निवेश करने का स्वागत करता है।

(वेइतुंग)  

रेडियो प्रोग्राम