शी चिनफिंग ने नेपाल के राष्ट्रीय दिवस पर राष्ट्रपति पौडेल को बधाई संदेश भेजा

2024-09-20 17:55:23

20 सितंबर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल को संदेश भेजकर नेपाल के राष्ट्रीय दिवस की बधाई दी।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और नेपाल अच्छे पड़ोसी देश हैं। दोनों देश अपने-अपने विकास और समृद्धि के रास्ते पर पारस्परिक साझेदार और एक दूसरे के लिए मौका है। राजनयिक सम्बंध की स्थापना के बाद 69 वर्षों में चाहे अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति में कोई भी बदलाव आता है, दोनों देश हमेशा एक दूसरे का सम्मान करते हैं, समानतापूर्ण बर्ताव करते हैं और परस्पर मैत्रीपूर्ण मदद देते हैं। मैं चीन-नेपाल सम्बंध के विकास को बहुत महत्व देता हूं और आपके साथ परंपरागत मैत्री बरकरार रखकर पारस्परिक राजनीतिक विश्वास मजबूत  करने, एक दूसरे के केंद्रीय हितों से महत्वपूर्ण मुद्दों पर पारस्परिक समर्थन जारी रखने को तैयार हूं ताकि चीन और नेपाल के बीच विकास व समृद्धि के उन्मुख पीढ़ी दर पीढ़ी मैत्रीपूर्ण रणनीतिक सहयोगी साझेदारी बढ़ाने में निरंतर नयी प्रगति प्राप्त की जाए।

चीन के प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने नेपाल के प्रधानमंत्री ओली को भी बधाई संदेश भेजा।

(वेइतुंग)  

रेडियो प्रोग्राम