चीन और मलेशिया के प्रधान मंत्रियों ने ईसीआरएल के गोमबाक स्टेशन के निर्माण की शुरुआत रस्म में भाग लिया
19 जून को मलेशिया की यात्रा कर रहे चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग और मलेशियाई प्रधान मंत्री अनवर इब्राहिम ने एक साथ मलेशिया की पूर्वी समुद्री तट रेलवे परियोजना (ईसीआरएल) के गोमबाक स्टेशन के निर्माण की शुरुआत रस्म में भाग लिया।
मलेशिया की पूर्वी समुद्री तट रेलवे की कुल लंबाई 665 किलोमीटर है ,जो चीन और मलेशिया द्वारा उच्च गुणवत्ता से बेल्ट एंड रोड निर्माण करने की फ्लैगशिप परियोजना है। गोमबाक स्टेशन इस परियोजना का एक महत्वपूर्ण भाग है।
ली छ्यांग ने इस रस्म पर भाषण देते हुए कहा कि चीन मलेशिया के साथ मिलकर पूर्वी समुद्री तट रेलवे को आम लोगों के लिए समृद्ध व सुखमय रोड के रूप में बनाने को तैयार है। इसके साथ चीन मलेशिया के साथ इस रेलवे को चीन-लाओस रेलवे और चीन-थाईलैंड रेलवे से जोड़ने का सक्रिय अध्ययन करना चाहता है ताकि अंतरराष्ट्रीय थल व समुद्री व्यापार के नये रास्ते का निर्माण बढ़ाया जाए।
अनवर ने बताया कि पूर्वी समुद्री तट रेलवे परियोजना मलेशिया के पूर्वी और पश्चिमी तट को जोड़ती है,जो मलेशिया के आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए बहुत महत्व रखता है। विश्वास है कि दोनों पक्षों की समान कोशिशों से यह परियोजना यथाशीघ्र ही पूरी होगी और मलेशिया और क्षेत्रीय देशों के विकास में मजबूत शक्ति डालेगी।
(वेइतुंग)