नेपाल में इलेक्ट्रिक वाहनों के आयात में तेजी

2023-12-25 10:49:04

नेपाली कस्टम ने रविवार को एक रिपोर्ट में कहा कि मध्य जुलाई से शुरू हुए वित्त वर्ष 2023-24 के पहले 5 महीनों में इलेक्ट्रिक वाहनों का आयात लगभग तीन गुने से अधिक बढ़ गया ।

आंकड़ों के अनुसार इस दिसंबर के मध्य तक कुल 3686 इलेक्ट्रिक वाहनों का आयात किया गया ,जबकि पिछले साल की समान अवधि से 1353 इलेक्ट्रिक वाहनों का आयात किया गया था ।

उल्लेखनीय बात है कि आयातित इलेक्ट्रिक वाहनों में से 2297 वाहन चीन के हैं ।

नेपाल की योजना है कि वर्ष 2030 तक देश में बिकने वाले 90 प्रतिशत निजी सवारी वाहन और 60 प्रतिशत सार्वजनिक चार पहिये वाले यात्री वाहन इलेक्ट्रिक वाहन होंगे ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम