श्रीलंका में चीनी पर्यटकों के पहले ग्रुप का भव्य स्वागत

2023-03-03 10:10:47

श्रीलंका के पर्यटन विभाग ने 1 मार्च की रात बांडारानैक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रस्म आयोजित कर 100 से अधिक चीनी पर्यटकों का स्वागत किया । यह चीन में सीमा पार ग्रुप पर्यटन की बहाली के बाद श्रीलंका पहुंचा पहला चीनी पर्यटन ग्रुप है ।

श्रीलंकाई पर्यटन मंत्री हारिन फर्नांडो और चीनी राजदूत छि चनहोंग ने चीनी पर्यटकों को फूल माला पहनाई ।फर्नांडो ने बताया कि पहले ग्रुप के चीनी पर्यटन ग्रुप का स्वागत करना बड़ी खुशी की बात है ।आशा है कि अधिक चीनी पर्यटक श्रीलंका आएंगे ताकि श्रीलंका के पर्यटन उद्योग और समग्र अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिले ।

राजदूत छिन चनहोंग ने बताया कि पर्यटन दोनों देशों के सांस्कृतिक आदान प्रदान का एक अहम अंग है ।श्रीलंका सुंदर दृश्यों से भरा है और यहाँ के लोग मैत्रीपूर्ण हैं ।विश्वास है कि अधिकाधिक चीनी पर्यटक श्रीलंका की यात्रा करेंगे ।

ध्यान रहे पर्यटन उद्योग श्रीलंका के स्तंभ उद्योगों में से एक है ।कई वर्षों तक चीन श्रीलंका के पर्यटन उद्योग का एक अहम पर्यटक स्रोत है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम