सीमापार अपराध का मुकाबला करेंगे चीन और फिलीपींस

2024-07-02 10:17:15

फिलीपींस स्थित चीनी राजदूत ह्वांग शील्येन ने 1 जुलाई को फिलीपींस के सिविल सेवक और संगठित अपराध के खिलाफ राष्ट्रपति आयोग के अध्यक्ष के साथ मुलाकात की।

इसके मौके पर दोनों पक्षों ने हाल में अपहरण और हत्या, दूरसंचार धोखाधड़ी और मानव तस्करी आदि अपराध, विशेषकर फिलीपींस के अपतटीय गेमिंग उद्योग से संबंधित अपराध के विरोध में दोनों देशों के कानून कार्यान्वयन विभागों की संयुक्त कार्रवाई में मिली प्रगति का सिंहावलोकन किया और मुख्य मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

दोनों पक्षों ने कानून कार्वान्यवन में सहयोग मजबूत करने, संयुक्त रूप से सीमापार अपराध का मुकाबला करने और दोनों देशों की जनता के जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की सहमति कायम की।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम