सीएमजी ने शी चिनफिंग की मध्य एशिया यात्रा का प्रचार-प्रसार किया
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 2 जुलाई को अस्ताना पहुंचकर एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लिया और कजाकस्तान की राजकीय यात्रा की। फिर 4 जुलाई को उन्होंने ताजिकिस्तान की यात्रा शुरू की। शी चिनफिंग की वर्तमान मध्य एशिया यात्रा से और घनिष्ठ एससीओ साझे भाग्य वाले समुदाय का निर्माण बढ़ाने में नई उम्मीद जगी और चीन-कजाकस्तान व चीन-ताजिकिस्तान मित्रता के विकास के लिए नयी योजना बनायी गयी।
शी चिनफिंग की यात्रा का प्रचार-प्रसार करने के लिए चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने खूब रिपोर्टिंग की। 4 जुलाई तक अपने मीडिया प्लेटफॉर्मों पर सीएमजी की सभी रिपोर्टों के पढ़ने की संख्या 1 अरब 90 करोड़ से अधिक रही। बीबीसी, सीएनएन, सीएनबीसी, पीबीएस, ब्लूमबर्ग टीवी, डीटीजेड, आरटीवीआई, कजाकस्तान खबर 24 टीवी, कजाकस्तान के "औद्योगिक समाचार", एनएचके, केबीएस, अर्जेंटीना चैनल 26 टीवी, ऑस्ट्रेलियाई एसबीएस टीवी और मिस्र के राष्ट्रीय रेडियो और टेलीविजन समेत 72 देशों और क्षेत्रों के 319 मीडिया संस्थाओं ने 3,788 बार सीएमजी के वीडियो और रिपोर्टें जारी कीं।
सीएमजी ने 80 भाषाओं में शी चिनफिंग की यात्रा का प्रचार किया। कजाकस्तान, रूस, किर्गिज़स्तान, फ्रांस, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, भारत, इंडोनेशिया, फिलिपींस, ब्राजील, जर्मनी, सर्बिया, क्रोएशिया, पाकिस्तान, वियतनाम और नाइजीरिया आदि 534 विदेशी मीडिया ने सीएमजी की 2,662 रिपोर्टों को साझा किया।
(ललिता)