गाजा पट्टी में नैदानिक उपचार क्षमता में गिरावट

2024-06-19 17:00:49

गाजा पट्टी के स्वास्थ्य विभाग ने 18 जून को कहा कि इजराइल की बमबारी से गाजा पट्टी की अधिकांश चिकित्सा सुविधाएं नष्ट हो गयी हैं। गाजा पट्टी में नैदानिक उपचार क्षमता में 70 प्रतिशत की गिरावट आई है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार वर्तमान फिलीस्तीन-इजराइल मुठभेड़ होने के बाद से 7 जून तक इजराइली सेना ने गाजा पट्टी के चिकित्सा संस्थानों के खिलाफ 476 बमबारी की। इससे 727 लोगों की मौत हुई और अन्य 933 घायल हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने 18 जून को गाजा पट्टी के चिकित्सा कर्मचारियों और सुविधाओं के खिलाफ इजराइली सेना के हमलों की निंदा की और गाजा पट्टी में बिगड़ रहे चिकित्सा संकट पर चिंता जतायी।

फरहान हक ने कहा कि बुनियादी चिकित्सा संस्थापनों पर इजराइली सेना के हमलों और मानवीय सहायता पर प्रतिबंध से स्थानीय लोगों की चिकित्सा सेवाओं तक पहुंच में बाधा पैदा हुई है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम